नवादा, अगस्त 17 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। चेहल्लुम का पहलाम शनिवार को हो गया। मोहर्रम के ठीक 40 दिन बाद इमाम हुसैन की याद में चेहल्लुम का आयोजन हुआ। शनिवार की अहले सुबह ताजिया उठाया गया। बुंदेलाबाग में सभी ताजिए का जुटान हुआ और शाम पांच बजे कर्बला के लिए रवानगी शुरू हुई। मौके पर बुंदेलाबाग में मेला लगा, जिसमें खासी भीड़ उमड़ी। ताजिया बिठा कर सभी मुस्लिमों ने नेयाज फातेहा किया जबकि कर्बला में कुरानखानी तथा कुलपन हुआ। चेहल्लुम पर मोहर्रम की तरह ताजिया का भी निर्माण किया गया था। चेहल्लुम पर छोटे ताजिया का निर्माण किया गया। चेहल्लुम पर 10 बड़ा और 15 छोटा ताजिया बनाया गया था। प्रमुख रूप से शहर के प्राचीन मोहल्ला बड़ी दरगाह, मोगलाखार, पंजीयर मोहल्ला और अंसार नगर, नीम टोला, इस्लाम नगर आदि मोहल्लों में अपेक्षाकृत थोड़ा बड़ा ताजिया का निर्माण कि...