चंदौली, अगस्त 19 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शहाबगंज के बड़गावां में मुहर्रम के चालीसवां पर अंजुमन गरीब नवाज कमेटी की तरफ से सोमवार को चेहल्लूम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नसीरपुर और बिहार के कैमूर जिले के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर हैरतअंगेज खेल दिखाया। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने फीता काटकर। वहीं अखाड़े के उस्तादों को साफा बांधकर खेल का शुभारम्भ कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अखाड़ा केवल खेल ही नहीं बल्कि हमारी संस्कृति और भाईचारे की पहचान है। जिसे नई पीढ़ी संजोए हुए हैं। कहा कि युवाओं के करतबों ने यह जता दिया कि यह खेल केवल ताकत नहीं बल्कि अनुशासन और परंपरा की निशानी है। वहीं अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष जमील अहमद ने बताया कि चेहल्लुम पर अखाड़े का आयोजन वर्षों पुराना है।यह केवल एक धार्मिक...