भागलपुर, अगस्त 17 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चेहल्लुम पर शनिवार की देर शाम शहर के विभिन्न मुस्लिम इलाकों से अखाड़ा जुलूस निकाला गया। चेहल्लुम का अखाड़ा जुलूस अपने निर्धारित मार्गों से गुजरते हुए शाहजंगी कर्बला मैदान पहुंचा। जहां देर रात तक अखाड़ों का पहलाम होता रहा। इस दौरान विभिन्न मोहल्लों से निकले अखाड़ा जुलूस में शामिल युवाओं ने लाठी, तलवार आदि से पारंपरिक शस्त्रों कला का शानदार प्रदर्शन किया। अखाड़ा देखने के लिए शहर के साथ-साथ आसपास के गांवों से भी भारी संख्या में लोग मेला मैदान पहुंचे। सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के संयोजक डॉ फारूक अली ने बताया कि पूरब टोला मोजाहिदपुर, मुस्तफापुर, बरारी, खंजरपुर, मायागंज सहित एक दर्जन से अधिक मोहल्लों से जुलूस निकाला गया। कमेटी की ओर से मुस्लिम हाई स्कूल के समीप कैंप लगाया गया है, ताकि अखाड़ा पर न...