औरंगाबाद, अगस्त 12 -- औरंगाबाद नगर थाना में मंगलवार को चेहल्लुम संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। अध्यक्षता थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने की। बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में चेहल्लुम का पर्व मनाए जाने को लेकर चर्चा की गई। थानाध्यक्ष ने ताजिया जुलूस निकाले जाने वाले जगहों की जानकारी ली। चेहल्लुम शांतिपूर्वक मनाने को लेकर जुलूस निकालने वाली कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। डीजे बजाने, तलवार, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बातें लिखने, आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं करने की बात कही गई। 15 अगस्त को पठान टोली, नावाडीह रोड, मूसा खान चौक, धरनीधर रोड, नावाडीह गंज, शेख फारूखी, शाहगंज कलामी, नावाडीह बिगहा, अजमेर नगर, छोटी तालाब, छोटी कबीर, पुरानी काजी, न्यू काजी, दर्जी मुहल्ला, जरमाखाप, गंज मुहल्ला, कुरैशी मुहल्ला, टिकरी, अंसार बाग, अली नगर...