मुजफ्फरपुर, अगस्त 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चेहल्लुम को लेकर नगर थाने में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई। इस दौरान पर्व को आपसी सौहार्द और भाइचारे के माहौल में मनाने की अपील की गई। चेहल्लुम 15 अगस्त को मनाया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने कहा कि जुलूस में डीजे बजाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। जुलूस की वीडियोग्राफी करायी जाएगी। इसके साथ-साथ ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी। बैठक में मौजूद शांति समिति के सदस्यों व जुलूस कमेटी के सदस्यों से शांति और सहयोग बनाए रखने की अपील की गई। एसडीओ ने बताया कि पुलिस प्रशासन पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। बैठक में चेहल्लुम जुलूस के मार्गों, समय-सारणी और सुरक्षा व्यवस्था पर विस्त...