सीवान, अगस्त 14 -- सीवान, एक संवाददाता। शहर के लोग आने वाले दो दिनों तक बिजली की किल्लत से जूझेंगे। चेहल्लुम जुलूस व मेले के दौरान सुरक्षा - व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन के आदेश पर बिजली कंपनी ने आपूर्ति बंद करने का फैसला लिया है। इस दौरान लोगों को पानी की आपूर्ति, मोबाइल चार्जिंग व अन्य दैनिक कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि 14 अगस्त की रात 10 बजे से 15 अगस्त की सुबह 4 बजे तक और फिर 15 अगस्त को दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय पूरी तरह प्रशासनिक आदेश पर आधारित है। आदेश मिलते ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने शहरवासियों से बिजली कटौती से पहले अपने सभी जरूरी बिजली संबंधी कार्य पूरे कर लेने की अपील की है। ताकि किसी भी तरह...