भागलपुर, अगस्त 6 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चेहल्लुम को लेकर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी ने मंगलवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। कार्यकारी संयोजक महबूब आलम के नेतृत्व में जिला पदाधिकारी, एसएसपी, अनुमंडल पदाधिकारी और नगर आयुक्त को आवेदन देकर समस्याओं की जानकारी दी गई। ज्ञापन में चेहल्लुम पर निकलने वाले जुलूस के दौरान साफ-सफाई, लाइटिंग, बैरिकेडिंग, विधि-व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण, मजिस्ट्रेट और पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित की मांग की गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...