गंगापार, अगस्त 11 -- आगामी चेहल्लुम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के उद्देश्य से सोमवार को थाना शंकरगढ़ में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह ने की। इस दौरान क्षेत्र के व्यापारी, समाजसेवी एवं त्यौहार समिति से जुड़े लोग मौजूद रहे। बैठक में चेहल्लुम पर्व के आयोजन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद केसरवानी, मूलचंद गुप्ता, पंकज गुप्ता, धीरज सोनी, रतन केसरवानी, नरेंद्र गुप्ता, मोहम्मद रफी, तौफीक अहमद, मोहम्मद जानू, मनपूरन सिंह,यूनुस सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...