संभल, अगस्त 17 -- चेहल्लुम के जुलूस के दौरान शुक्रवार को नखासा चौराहे पर एक सांड ने जमकर उत्पात मचा दिया। करीब पांच हजार की भीड़ में घुसा सांड आधे घंटे तक लोगों को दौड़ाता रहा। उसने कई लोगों को उठाकर पटक दिया, जिससे भगदड़ मच गई। इस घटना में 12 लोग घायल हुए, जिनमें एक युवक की हालत गंभीर है। घटना का आठ सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि जुलूस के बीच सांड तेजी से दौड़ रहा है और लोग जान बचाने के लिए भाग रहे हैं। वीडियो में एक युवक को गोद में उठाकर अस्पताल ले जाते लोग भी नजर आ रहे हैं। गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। यह घटना शुक्रवार शाम करीब चार बजे नक्खासा चौराहे की है। उस वक्त पूर...