देहरादून, अगस्त 16 -- दून में शुक्रवार को चेहल्लुम पर शिया समुदाय के लोगों ने ईसी रोड से इनामुल्लाह बिल्डिंग तक जुलूस निकाला। या हुसैन, हुसैन जिंदाबाद कल भी जिंदा थे आज भी जिंदा हैं के नारों की गूंज सुनाई देती रही। शोगवार हुसैन एवं उनके साथियों के गम में उनकी आंखों से आंसुओं की धारा बह रही थी। ईसी रोड स्थित इमामबाड़ा में शिया समुदाय के लोग एकत्र हुए। यहां से बड़ी संख्या में लोगों ने जुलूस निकाला। अंजुमन मुइनुल मोमनीन के बैनर तले जुलूस में बच्चे, महिलाएं और पुरुषों के साथ जुलूस में अल कारगिल लद्दाख स्टूडेंट यूनियन देहरादून के सदस्य भी शामिल थे। इमामबाड़ा से मातमी जुलूस सर्वे चौक, तिब्बती मार्केट, लैंसडौन चौक, दर्शनलाल चौक होते हुए गांधी रोड स्थित इनामुल्ला बिल्डिग स्थित इमामबाड़ा पहुंचकर खत्म हुआ। कर्बला में हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथि...