अमरोहा, अगस्त 14 -- चेहल्लुम के जुलूस को लेकर पुलिस ने रास्तों का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी। इमामबाड़ा बाबुल हवाईज के मुतवल्ली नूरुल हसन ने बताया उझारी में शुक्रवार को चेहल्लुम का जुलूस निकाला जाएगा। इसको लेकर थानाध्यक्ष विकास कुमार सहरावत एवं उझारी पुलिस चौकी इंचार्ज सतबीर सिंह ने पुलिस बल के साथ रास्तों का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी। थानाध्यक्ष ने बताया कि जुलूस के दौरान रास्ते में कहीं भी व्यवधान नहीं होना चाहिए। रास्ते में पूरी तरह साफ सफाई के साथ ही रास्ते के ऊपर से गुजर रहे नीचे बिजली तारों को ऊंचा कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...