साहिबगंज, जुलाई 22 -- तीनपहाड़। तीनपहाड़ के इमाम बाड़ा के पास सोमवार की देर संध्या चहल्लुम कमिटी गठन करने को लेकर एक बैठक मो हुसैन की अध्यक्षता में की गयी। जिसमे सर्व सहमति से संरक्षक मो हुसैन, नाज़िम लड्डू, अध्य्क्ष नुरुल अमीन, उपाध्यक्ष शंभु भगत, फिरोज़ राजा, सचिव मो ज़मीर, संयुक्त सचिव मो मिस्टर, मोज़म्मिल, उपसचिव मनोवर खान, समसेर अंसारी, कोषाध्यक्ष सद्दाम अंसारी सह कोषाध्यक्ष मो शकील को बनाया गया।बैठक में कमिटी के लोगो ने बताया की चहल्लुम 17 व 18 अगस्त को मनाया जाएगा।इस दौरान बैठक में मुर्शिद राजा, मो कैफ, पप्पू, मो राजू, कबीर, डब्लू, राजा, मो असलम, चुन्नू, लोटन सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...