मऊ, अगस्त 11 -- मऊ। चेहल्लुम और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दिया गया है। सुरक्षा के बाबत पुलिस अधीक्षक इलामारन ने सभी क्षेत्राधिकारियों और थानाध्यक्षों को सख्त दिशा निर्देश जारी कर दिया है। वहीं, अलग-अलग स्थानों पर पुलिस अधीक्षक समेत उच्चाधिकारी रुट मार्च करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लेते रहे। शांति व्यवस्था के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद पुलिस फोर्स के साथ रुट मार्च करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिए। इस दौरान विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण हटाने को लेकर सख्त दिशा निर्देश भी जारी किया गया। पुलिस टीम ने भीड़भाड़ वाले स्थानों, बस स्टैंड समेत महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आसपास रुट मार्च और पैदल गस्त कर आम जनमानस को सुरक्षा व्यवस्था के प्...