मुजफ्फरपुर, अगस्त 14 -- - जुलूस में डीजे बजाने या घातक हथियार के प्रदर्शन पर प्रतिबंध मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। चेहल्लुम आज मनाया जायेगा। शुक्रवार की दोपहर से मातमी जत्था इमामबाड़ों से अजादारी करते हुए निकलेगा। इसके बाद देर शाम से अलग-अलग मोहल्लों से अखाड़ा का जुलूस निकाला जायेगा, जो लाठी के परंपरागत खेल व करतब दिखाते हुए करबला तक पहुंचेगा। नगर थाना के सरैयागंज व बड़ी करबला और ब्रह्मपुरा में मेहदी हसन चौक और इमामबाड़ा में मेला लगेगा। रातभर अखाड़ा व ताजिया जुलूस के पहुंचने का सिलसिला चलता रहेगा। चेहल्लुम के मौके पर गुरुवार की शाम में एएसपी नगर सुरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। पुलिसकर्मियों ने फ्लैग मार्च से उपद्रवी तत्वों के खिलाफ सख्ती का संदेश दिया। साथ ही भाइचारे से पर्व मनाने की अपील की गई। नगर थाने से थानेदा...