नवादा, अगस्त 14 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले भर में आगामी 15 अगस्त को साहस, त्याग और बलिदान का प्रतीक चेहल्लुम पर्व अकीदत के साथ मनाया जाएगा। 15 अगस्त को ताजिया बिठाया जाएगा, जबकि अगले दिन 16 अगस्त को ताजियों को जुलूस की शक्ल में शहर भर में निकाला जाएगा और फिर देर रात डीएम आवास के समीप स्थित कर्बला में पहलाम किया जाएगा। जिले के मुस्लिम धर्मावलंबियों ने चेहल्लुम का पर्व मनाने की तैयारी शुरू कर दी है। शहर के बड़ी दरगाह में मूल तैयारियां चल रही हैं। नेशनल इस्लामिक फेस्टिवल फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेजाम खान कल्लू ने बताया कि कर्बला युद्ध में हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 अनुयायियों की शहादत के चालीसवें दिन चेहल्लुम का पर्व मनाया जाता है। इस अवसर पर जिले के शहरी व ग्रामीण इलाके में मुस्लिम धर्मावलंबी जुलूस निकालेंगे। जिला म...