मुजफ्फरपुर, अगस्त 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। चेहल्लुम के मौके पर शुक्रवार को शहर में मातमी और अखाड़ा जुलूस निकाला गया। कमरा मोहल्ला मैदान में भव्य मातमी मेला लगा, जिसमें बड़ी संख्या में लोग जुटे। मातमी जुलूस में इमाम हुसैन का जख्मी घोड़ा (जुलजनाह), नन्हें अली असगर का झूला और इमाम हुसैन का ताबूत आकर्षण का केंद्र रहा। इसकी जियारत के लिए लोग उमड़ पड़े। जुलूस में फूल माला से लदे सैकड़ों अलम निकाले गए, जिसे बोसा देकर लोगों ने इमाम हुसैन के प्रति अकीदत पेश की। इस दौरान मातमी अजादार ने ब्लेड और तलवार से खुद को लहूलुहान कर मातम किया। रात में मुस्लिम मोहल्लों से अखाड़े और ताजिया जुलूस निकाले गए। रातभर सरैयागंज टॉवर से लेकर बड़ी करबला और ब्रह्मपुरा में मेहदी हसन चौक पर अखाड़ा व ताजिया में परंपरागत खेल दिखाए गए। कमरा मोहल्ला से निकला जुलूस ...