दिल्ली, मई 29 -- सोचिए अगर किसी दुर्लभ बीमारी की वजह से किसी के होंठ इतने बड़े हो जाएं कि वह न तो खा सके और न ही सामने ठीक से देख सके तो कैसा लगेगा। एम्स के डॉक्टरों ने बिहार एक बच्चे को इस बीमारी से बचाने में सफलता हासिल की है। सालभर तक बीमारी को समझने और इलाज के बाद अब बच्चे के होंठों की सूजन काफी कम हो गई है। बिहार के एक गांव में जन्मे दो साल के मासूम अर्पित (बदला नाम) की कहानी किसी हीरो से कम नहीं है। सब कुछ ठीक चल रहा था,लेकिन तभी उसके होठ पर हल्की सी सूजन आई। घरवालों ने सोचा,शायद मच्छर ने काटा होगा,कुछ दिन में ठीक हो जाएगी। वक्त के साथ सूजन बढ़ती गई। एक साल में सूजन उसके पूरे होंठ और मुंह के चारों ओर फैल गई। हालत इतनी खराब हो गई कि बच्चा खाना तक नहीं खा पा रहा था। केवल दूध या पानी से उसका पेट भरता था। उसके होंठों का आकर इतना बढ़ गया...