नई दिल्ली, जनवरी 29 -- अपने औषधीय और एंटीबैक्टीरियल गुणों के कारण हल्दी का यूज ना सिर्फ सेहत में सुधार के लिए बल्कि कई गजब के ब्यूटी बेनिफिट्स लेने के लिए भी किया जाता है। आयुर्वेद में तो हल्दी को सेहत के लिए वरदान तक माना जाता है। यही वजह है कि होने वाली दुल्हन को शादी से पहले त्वचा पर निखार लाने के लिए हल्दी का उबटन तक लगाया जाता है। सेहत और खूबसूरती को निखारने वाली हल्दी क्या आप जानते हैं, अगर जूरत से ज्यादा चेहरे पर लगाई जाए तो आपकी त्वचा की रंगत को निखारने की जगह बिगाड़ तक सकती है। आइए जानते हैं क्या होते हैं साइड इफेक्ट्स।चेहरे कर देती है पीला चेहरे पर अगर जरूरत से ज्यादा हल्दी लगा दी जाए तो यह त्वचा को निखारने की जगह पीला बना सकती है। चेहरे का पीलापन, होने वाली दुल्हन की खूबसूरती को बिगाड़ने का काम करता है। ऐसे में त्वचा पर हल्दी ल...