नई दिल्ली, जून 25 -- ओपन पोर्स स्किन की एक कॉमन समस्या है जो अक्सर अक्सर ऑयली स्किन वाले लोगों में होती है। यह समस्या उम्र के साथ ज्यादा दिखाई दे सकती है। इस समस्या में पोर्स के कारण स्किन का टेक्सचर बिगड़ा हुआ दिखाई देता है। अगर इनकी देखरेख सही तरह से न कि जाए तो तेल, गंदगी और डेड स्किन जमने की वजह से ये पोर्स बड़े नजर आने लगते हैं। ओपन पोर्स की समस्या से निपटने के लिए आप मेथी दाने का पेस्ट अप्लाई करें। यहां देखिए पेस्ट तैयार करने का तरीका और इसे कैसे लगाएं-मेथी दाना का पेस्ट कैसे बनाएं - 1 बड़ा चम्मच मेथी दाना - 1 चम्मच गुलाब जल - पानी - एलोवेरा जेलकैसे बनाएं इसे बनाने के लिए 1 बड़ा चम्मच मेथी दाना लें और इसे अच्छे से साफ करें और फिर पानी से धो लें। अच्छी तरह से धोने के बाद मेथी दाना को रात भर पानी में भीगो दो। फिर अगली सुबह इसे छान लें...