बदायूं, जुलाई 5 -- ठग गैंग पूरी तरह सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन एक महिला से अपने थैले की रखवाली का झांसा देकर उसकी सोने की चेन समेत कुंडल लेकर चंपत हो लिए। महिला को होश आया तो उसने शोर मचाया। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। घटनाक्रम सदर कोतवाली क्षेत्र में गांधी ग्राउंड के पास का है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव भगवतीपुर की रहने वाली जयवंती पत्नी देशपाल सिंह को पिछले दिनों बंदर ने काट लिया था। इसका वैक्सीनेशन कराने शुक्रवार दोपहर वह जिला अस्पताल पहुंची थीं। यहां से लौटते अस्पताल के गेट के पास से ही दो युवक उनके पीछे लग गए और बातचीत करने लगे। दोनों उनका पीछा करते हुए गांधी ग्राउंड तक जहां जयवंती को वह ग्राउंड में लगे मेले में एक चाय की दुकान पर लेकर पहुंचे और अपना थैला महिला को देकर कहा कि इसे थोड़ी देर पकड़े रहना...