मोतिहारी, फरवरी 11 -- मधुबन,निज संवाददाता। उच्च विद्यालय मधुबन 2 में शांति के माहौल में इंटरमीडिएट की छात्राओं की हो रही परीक्षा के आठवें दिन चेहरे पर मुस्कान लेकर परीक्षार्थियों ने गृह विज्ञान की परीक्षा दी। मंगलवार को दो विषयों म्यूजिक व गृह विज्ञान की परीक्षा हुई। दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 578 परीक्षार्थी छात्राओं ने भाग लिया। केन्द्राधीक्षक सीमा कुमारी ने बताया कि प्रथम पाली में हुई म्यूजिक विषय की परीक्षा में 38 छात्राओं ने भाग लिया है। वहीं दूसरी पाली में हुई गृह विज्ञान विषय की परीक्षा में 540 परीक्षार्थियों ने अपनी भागीदारी निभायी। गृह विज्ञान की छात्रा सुषमा कुमारी,नेहा कुमारी आदि ने बताया कि प्रश्न पत्रों का हल इनलोगों ने आसानी से कर लिया है। गृह विज्ञान में मनोनुकूल प्रश्न पूछे गए थे। इस केन्द्र को इंटरमीडिएट के आर्ट्स,स...