नई दिल्ली, जनवरी 29 -- चेहरे पर पिंपल्स, ड्राईनेस, दाग-धब्बे, जलन, चुभन की समस्या को हम कई बार मामूली समझकर इग्नोर मार देते हैं। ज्यादा दिक्कत होने पर हम अपने फेस वॉश या फिर क्रीम को दोष देते हैं और उन्हें बदल देते हैं। दिल्ली की डर्मेटोलॉजिस्ट सुधा कपूर का कहना है कि हर स्किन प्रॉब्लम का समाधान क्रीम-फेसवॉश बदलना नहीं होता और हर समस्या छोटी नहीं होती। अगर बार-बार आपकी स्किन पर एक जैसी समस्या हो रही है, तो ये गंभीर स्किन हेल्थ का संकेत है, जिसे आप नजरअंदाज कर रहे हैं। चलिए बताते हैं क्या हैं ये स्किन प्रॉब्लम्स, जिन्हें आप अनजाने में इग्नोर कर रही हैं-क्या हैं स्किन प्रॉब्लम्स?1- जलन-चुभन अगर आपको फेस स्किन पर जलन या चुभन की समस्या महसूस हो रही है, तो इसे आप सेंसिटिव स्किन का कारण न समझें। बल्कि ये स्किन बैरियर के डैमेज होने का लक्षण है। ...