नई दिल्ली, जून 22 -- कभी आपने नोटिस किया है जब आप हंसते हुए फोटो क्लिक करवाते हो तो आंखे छोटी दिखने लगती हैं। वहीं हीरोइन लोगों की तो स्माइल पर ही फैंस मर मिटते हैं। दरअसल, आपका चेहरा तो सुंदर होता है लेकिन फोटो खिंचवाते वक्त कैमरे का एंगल और आपके स्माइल का तरीका गलत होता है। अगर आप चाहती हैं कि आलिया भट्ट या दीपिका पादुकोण जैसी ब्यूटीफुल फोटो आपकी भी आ जाए तो स्माइल करने का ये तरीका आजमाएं। फिर हर फोटो में आप ना केवल खूबसूरत दिखेंगी बल्कि हर फोटो को सोशल मीडिया पर भी शेयर भी कर सकेंगी। पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कोच रश्मि जैन ने परफेक्ट फोटो क्लिक करवाने के लिए ऐसे ही कुछ खास टिप्स शेयर किए हैं। जिनकी मदद से खुद की फोटो में ये बदलाव आ देख सकती हैं।लिप ड्रॉप मेथड फोटो खिंचवाने के लिए जब भी स्माइल करनी हो तो बहुत वाइड स्माइल करके फ्रंट से फोटो न...