नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- खूबसूरत, ग्लोइंग स्किन हर किसी को चाहिए। लेकिन कई बार ये चाहत कुछ ऐसी हरकतें करा देती है कि सुनने में भी अजीब लगता है। कुछ यही ट्रेंड सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है, जहां कुछ महिलाएं अपने चेहरे पर पीरियड्स का ब्लड लगा रही हैं। इसे 'मेंस्ट्रुअल मास्किंग' कहा जाता है। इसके पीछे का तर्क दिया जाता है कि पीरियड्स के खून में स्टेम सेल्स, प्रोटीन और साइटोकिंस मौजूद होते हैं, जो स्किन को रिपेयर करते हैं, इंफ्लेमेशन कम करते हैं और कॉलेजन के प्रोडक्शन को बूस्ट करते हैं। इस वजह से स्किन और भी ज्यादा ग्लोइंग, जवां, हेल्दी और खूबसूरत लगती है। हालांकि डॉक्टर्स की राय इसपर कुछ और ही है, आइए जानते हैं उनका क्या कहना है।क्या वाकई ये ट्रेंड सेफ है? एचटी लाइफस्टाइल से बातचीत के दौरान सीनियर डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ शिरीन फुर्टाडो बताती ...