नई दिल्ली, जून 18 -- स्किन केयर में मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। ये स्किन को सॉफ्ट बनाए रखने के अलावा हाईड्रेटेड भी रखता है। अगर आप चेहरे पर गोल्डन निखार पाना चाहती हैं तो घर के बने नेचुरल जेल का इस्तेमाल करें। इस जेल का इस्तेमाल करने पर चिपचिपाहट के बिना स्किन हाइड्रेशन में मदद मिलती है। अलसी के बीज से बने इस जेल का इस्तेमाल करने पर सुस्त, थकी हुई और चिड़चिड़ी स्किन को आराम मिलता है। इसके इस्तेमाल से रेडनेस और हल्के मुंहासे कम करने में मदद मिलती है। सीखिए, ग्लो पाने के लिए घर पर कैसे बनाएं फेस जेल।इस फेस जेल को बनाने के लिए आपको चाहिए- - दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल - दो बड़े चम्मच अलसी के बीज - आधा टुकड़ा चुकंदर - दो विटामिन ई कैप्सूलकैसे बनाएं ये फेस जेल इस फेस जेल को बनाने के लिए एक बर्तन में पानी को अच्छे से गर्म करें। जब...