रांची, नवम्बर 20 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। किशोरगंज निवासी आशा देवी से साइबर अपराधियों ने मोबाइल और पर्स लूटकर उनके खाते से 4.64 लाख की निकासी कर ली। पीड़िता ने साइबर क्राइम थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। धनबाद स्टेशन के पास ट्रेन में अज्ञात द्वारा नशीला पदार्थ चेहरे पर फेंककर फोन, पर्स आदि लूट लिए गए। उन्होंने बताया कि घटना के अगले दिन दो नवंबर को उनके बेटे के मोबाइल पर कॉल आया। सामने वाले शख्स ने कहा कि आशा देवी का मोबाइल उसे रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला है। लेकिन शाम को फोन करने पर मोबाइल बंद पाया गया। संदेह होने पर आशा देवी ने तुरंत अपने मोबाइल नंबर को ब्लॉक करवा दिया। रांची लौटने के बाद जब तीन नवंबर को उन्होंने नया सिम लिया और नौ नवंबर को बैंक खाता चेक किया तो उनके होश उड़ गए। खाते से 4.64 लाख रुपये की निकासी हो चुकी थी। महिला ने बत...