काशीपुर, मई 15 -- काशीपुर, संवाददाता। साले के घर जा रहे एक ग्रामीण से कुछ लोगों ने चेहरे पर दाढ़ी नहीं रखने पर गाली गलौज कर मारपीट कर दी। सूचना पर पिता को लेने पहुंचे बेटे के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। वहीं दूसरे पक्ष ने भी मारपीट और पत्थरबाजी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर आठ लोगों पर केस दर्ज किया है। ग्राम सरवरखेड़ा निवासी मुईनुद्दीन पुत्र वाजिद हुसैन ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि उसके पिता वाजिद हुसैन इस्लामनगर बसई में अपने साले नबाब अली के घर गए थे। जैसे ही वह बसई चौराहे पर पहुंचे तभी उसके पिता को इस्लामनगर बसई निवासी अनीस पुत्र खैराती ने गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोपी ने चेहरे पर दाढ़ी नहीं रखने पर ऐतराज जताया। पिता के द्वारा विरोध करने पर पीछे खड़े हुए नासिर पुत्र रहीश, दानिश पुत्र अनीस एवं अन...