नई दिल्ली, जुलाई 28 -- मौसम में बदलाव के साथ स्किन पर तरह-तरह की समस्याएं होती हैं। बहुत से लोगों को बारिश के मौसम में मुंहासे, रैशेज, फंगल संक्रमण और एलर्जी जैसी दिक्कतें हो जाती हैं। दरअसल बारिश के मौसम में नमी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है और पसीना भी काफी आता है। जिसकी वजह से चेहरे पर गंदगी जमा होने लगती है। इस मौसम में इन समस्याओं से बचने के लिए अपनी त्वचा को साफ और सूखा रखना चाहिए। चेहरे पर जमा गंदगी को साफ करने के लिए लाल मसूर की दाल आपके खूब काम आ सकती है। इससे न केवल स्किन साफ होती है बल्कि त्वचा को नुचेरल ग्लो मिलता है। आइए, जानते हैं मसूर दाल से तैयार पैक बनाने का तरीका।फेस पैक बनाने के लिए आपको चाहिए - लाल मसूर की दाल का पाउडर - मुल्तानी मिट्टी - नींबू का रस - शहद - आलू का रसकैसे बनाएं फेस पैक इस फेस पक बनाने के लिए सबसे पहले आलू के...