मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से बुधवार को मुजफ्फरपुर जिले के 100 से अधिक स्कूलों में 'हिन्दुस्तान ओलंपियाड' परीक्षा हुई। इसमें नौ हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए। दो घंटे की परीक्षा में छात्रों से 100 बहुवैकल्पिक सवाल पूछे गये। हिन्दुस्तान ओलंपियाड में कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में गजब का उत्साह था। परीक्षा केंद्रों पर समय से पहले ही सभी विद्यार्थी और उनके अभिभावक पहुंच गये। ओलंपियाड में पांच विषयों से छात्रों से सवाल पूछे गये। हिन्दुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राएं दिन-रात तैयारी में जुटे थे। परीक्षा से पहले ही विद्यार्थियों का उत्साह देखते बन रहा था। बच्चों को बेहतर परिणाम दिलाने के लिए उनके शिक्षक भी मे...