नई दिल्ली, जून 21 -- राजधानी के जमवारामगढ़ इलाके में एक खौफनाक हत्या ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। हटवाडा पुलिस चौकी से कुछ ही कदम की दूरी पर स्थित परसा वाली ढाणी में एक 30 वर्षीय युवक गोविंद प्रजापत की पत्थरों से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह वीभत्स वारदात इतनी नृशंस थी कि घटनास्थल पर मौजूद लोग दहशत से कांप उठे। दिनदहाड़े हुई इस हत्या ने न सिर्फ पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि स्थानीय लोगों के मन में सुरक्षा को लेकर गहरा भय भी पैदा कर दिया है। सिर और मुंह पर ताबड़तोड़ वार, मौके पर ही मौत जानकारी के अनुसार मृतक गोविंद प्रजापत टोडा मीणा गांव का मूल निवासी था और हाल ही में हटवाडा की कृष्णा विहार कॉलोनी में रह रहा था। शुक्रवार दोपहर वह अपने किसी निजी कार्य से निकला था, तभी परसा वाली ढाणी के पास दो हमलावरों...