नई दिल्ली, फरवरी 2 -- पार्लर वाली दीदी हमेशा फेशियल करवाने की सलाह देती हैं। ढेर सारी क्रीम से घंटों मसाज करवाना पसंद है तो जरा इस डर्मेटोलॉजिस्ट की बताई बातों को जान लें। जो बता रहीं कि फेशियल कैसे आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाता है। जानें फेशियल करवाने से होने वाले नुकसान।डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया फेशियल के नुकसान कभी आपने नोटिस किया है कि कोरिया जैसे देशों में फेशियल जैसा कॉन्सेप्ट काम नहीं करता। वहां पर स्किन को केवल मॉइश्चराइज किया जाता है। स्किन पर फेशियल और मसाज स्किन को बिगाड़ सकती है। दरअसल, स्किन के नीचे फैट पैड्स होते हैं, जिन्हें अगर छेड़ा जाए तो ये खिसक जाते हैं। काफी सारी महिलाएं जो हमेशा फेशियल करवाती हैं उनकी चिन के नीचे की तरफ फैट इकट्ठा दिखता है। जिसका कारण फेशियल हो सकता है।बहुत ज्यादा मसाज से स्किन को होता है नुकसान स्किन ...