नई दिल्ली, मई 16 -- चेहरे की दमक के लिए लोग एक से बढ़कर एक तरीके आजमाते हैं। कभी दादी-नानी के नुस्खे तो कभी बाजार के महंगे दावों पर दांव लगाते हैं। मकसद सिर्फ एक ही है, उम्र बढ़े तो बढ़े, हॉर्मोन कितना भी उठा-पटक मचाएं, लेकिन चेहरे की चमक किसी भी हाल में बरकरार रहनी चाहिए। और ऐसा करना भी जरूरी है, आखिर लोग सबसे पहले हमारे चेहरे को देखकर ही हमारे बारे में राय बनाते हैं। वहीं दूसरी ओर देखा जाए, तो जैसे बाकी शरीर का स्वस्थ रहना जरूरी है, वैसे ही त्वचा का दुरुस्त होना भी जरूरी है। त्वचा को भीतर से आहार की मदद से सेहतमंद बनाया जा सकता है, पर बाहरी तत्वों से जूझने और इनके कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए कुछ बाहरी तरीके भी अपनाने होते हैं। इन तरीकों में कारगर माना जाने वाला तरीका है, फेस सीरम जो चेहरे की कई समस्याओं को हल करने में काम आता है। लेकिन...