अमरोहा, नवम्बर 12 -- हसनपुर। दिल्ली कार ब्लास्ट ने यूं तो पूरे देश के लोगों को झकझोर कर रख दिया लेकिन तहसील क्षेत्र के दो परिवारों को इस हृदय विदारक घटना ने ताउम्र न भूलने वाला जख्म दिया है। परिवार के लोग अपने चहेतों के चेहरे का आखिरी दीदार भी नहीं कर सके। बताया जा रहा है कि घटना में शव बुरी तरह क्षत-विक्षत होने की वजह से पोस्टमार्टम हाउस से ही इस संबंध में हिदायत दी गई थी कि शवों को खोला न जाए। लिहाजा घर लाने के बाद भी अंतिम दर्शन के लिए चेहरा तक नहीं खोला गया। परिजन, नाते-रिश्तेदार, यार-दोस्त व अन्य लोग चाहने के बाद भी अंतिम दीदार नहीं कर सके। हर किसी ने शवों पर पुष्प अर्पित कर अंतिम विदाई दी। हर कोई घटना से गमगीन नजर आया। क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी, गंगेश्वरी ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र खड़गवंशी, नगर पालिकाध्यक्ष राजपाल सैनी, ब्ल...