महाराजगंज, जुलाई 5 -- महराजगंज, हिटी। शनिवार को चेहरी (रम्हौली) विद्युत उपकेंद्र की 33 केवी मेन लाइन पर पेड़-पौधों की कटाई-छंटाई का कार्य किया जाएगा, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अवर अभियंता शम्भू नाथ चौधरी ने बताया कि यह कार्य सुबह 9:30 बजे से शाम 6:45 बजे तक चलेगा। उन्होंने चौपरिया, चेहरी और खुटहा फीडर से जुड़े सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने आवश्यक दैनिक कार्यों को समय से निपटा लें ताकि उन्हें असुविधा न हो। यह कार्य बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता और सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक है। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा है कि किसी भी असुविधा या जानकारी के लिए स्थानीय विद्युत कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...