देवरिया, नवम्बर 10 -- देवरिया, रंजय कुमार पाण्डेय। अब ग्राम पंचायतों में मनरेगा(महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) मजदूरों की फर्जी हाजिरी नहीं लग पाएगी। शासन के निर्देश पर आने वाले दिनों में जिले भर के मनरेगा मजदूरों का चेहरा (आंख की रेटिना) स्कैन कर हाजिरी लगाई जाएगी। इसकी तैयारी में पंचायती राज विभाग जुट गया है। जिले में कुल 1121 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें जॉब कार्ड धारकों की संख्या 2,76,618 है। 1,29,322 मजदूर सक्रिय हैं। ये मजदूर गांवों में नियमित रूप से काम करते हैं। 1,47,296 मजदूरों को निष्क्रिय श्रेणी में रखा गया है। ये ऐसे मजदूर हैं जिन्होंने बीते तीन वर्षों से कोई काम नहीं किया है। अब तक मनरेगा मजदूरों की हाजिरी एनएमएमएस एप्लीकेशन (नेशनल मोबाइल मॉनीटरिंग सिस्टम) के जरिए लगाई जाती थी। इसमें कर्मचारी कई मजदूरों क...