मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। चेहरे का मिलान हुआ, लेकिन अंगूठे का नहीं हो सका। सक्षमता चार उत्तीर्ण शिक्षकों के थंब इंप्रेशन के साथ ही चेहरे का मिलान दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। दूसरे दिन आठ प्रखंड के शिक्षकों को मिलान के लिए बुलाया गया था। जिला स्कूल में आयोजित काउंसलिंग के दूसरे और अंतिम दिन 134 अभ्यर्थी पहुंचे। इनमें छह अभ्यर्थियों के अंगूठे का मिलान कई बार के प्रयास के बाद भी नहीं हुआ। जांच कार्य में लगे कर्मियों ने बताया कि इन शिक्षकों की परीक्षा के समय दिए गए एडमिट कार्ड पर लगी फोटो और अभी के चेहरे को मिलाया जा रहा है। इसके साथ ही परीक्षा के समय लिए गए थंब इंप्रेशन से अभी मिलान किया जा रहा है। इससे यह पता करना है कि परीक्षा में शामिल और अभी आने वाले अभ्यर्थी एक ही है या नहीं। छह अभ्यर्थी के चेहरे तो म...