बदायूं, जुलाई 19 -- बदायूं, संवाददाता। बाल पुष्टाहार वितरण को लेकर सरकार पोषण ट्रैकर एप व्यवस्था के ऑनलाइन सत्यापन कार्य में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की लापरवाही सामने आई। बार-बार चेतावनी के बाद सुधार नहीं होने पर 59 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सेवा समाप्त कर दी। इसके अलावा 288 आंगनबाड़ी कार्यकत्री का वेतन रोक दिया गया है। सीडीओ केशव कुमार ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में पोषण मिशन की बैठक की गई। जिसमें शून्य से पांच प्रतिशत तक की खराब प्रगति पर 59 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सेवा समाप्ति करने के जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेश दिये। बैठक में पाया, चेहरा प्रमाणीकरण व्यवस्था कार्य में 59 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने लापरवाही की है। मन से कार्य नहीं किया है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की उपलब्धि शून्य से पांच प्रतिशत से भी कम है। जनपद में चेहरा प्र...