लखीमपुरखीरी, जून 19 -- आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत सभी लाभार्थियों की ई-केवाईसी और चेहरा प्रमाणीकरण पोषण ट्रेकर एप के माध्यम से की जानी है। यह काम पिछले करीब एक महीने से चल रहा है। बिना ईकेवाईसी व चेहरा प्रमाणीकरण के लाभार्थियों को विभाग से मिलने वाला कोई लाभ नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभ से भी लाभार्थी वंचित रह जाएंगे। चेहरा प्रमाणीकरण के लिए लगातार मानीटरिंग की जा रही है। इसके बाद भी 735 कार्यकत्रियों ने अब तक इसकी शुरुआत नहीं की है। इस पर उनको नोटिस जारी की गई है, मानदेय रोक दिया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से दो लाख 90 हजार लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया जाता है। इन सभी लाभार्थियों की ईकेवाईसी व आधार से चेहरा प्रमाणीकरण कार्यकत्रियों को करन...