गोपालगंज, अगस्त 26 -- फुलवरिया। एक संवाददाता प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रभारी सीडीपीओ पूजा कुमारी ने की, जिसमें सभी महिला पर्यवेक्षिका और सेविकाएं शामिल हुईं। सीडीपीओ ने बताया कि पोषक क्षेत्र के जिन लाभुकों का चेहरा प्रमाणीकरण (एफआरएस) अब तक नहीं हुआ है, उन्हें आंगनबाड़ी केंद्र से मिलने वाली योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने सभी सेविकाओं को सख्त निर्देश दिया कि हर लाभुक का चेहरा प्रमाणीकरण अनिवार्य रूप से कराया जाए। इसके लिए आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई सेविका इस कार्य में लापरवाही बरतती पाई जाती है तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र का संचालन समय पर और गाइडलाइन के अनुसार होना चाहिए। बैठक में...