पलामू, मई 17 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर उप विकास आयुक्त सभागार में शुक्रवार को बाल विकास परियोजना से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक करते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने चेहरा प्रमाणीकरण की धीमी प्रगति के लिए जिम्मेवारी पर्यवेक्षिकाओं का वेतन स्थगित करने का निदेश दिया। चेहरा प्रमाणीकरण एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के कार्य में शिथिलता बरतने वाली आंगनबाड़ी सेविकाओं का भी मानदेय रोकने का निर्णय बैठक में लिया गया। बाल विकास परियोजनाओं में संचालित योजनाओं का ससमय क्रियान्वयन को लेकर हुई बैठक में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के रिक्त पदों पर चयन, केंद्रों का विद्युतिकरण, पेयजल एवं शौचालय की उपलब्धता की भी समीक्षा बैठक में की गई। चेहरा प्रमाणीकरण की धीमी प्रगति पर ने कड़ी नाराजगी जताई गई। चेहरा प्रमाणीकरण म...