भागलपुर, मई 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। एक मई से मोबाइल एप या फिर वाल माउंट सिस्टम के जरिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज समेत पूरे देश के मेडिकल कॉलेजों के चिकित्सक-शिक्षकों को चेहरा के जरिए हाजिरी लगनी थी। इससे पहले इस सिस्टम का ट्रायल भी किया गया। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एक मई से चेहरे के जरिए हाजिरी लगाने का प्रयास तो शुरू हो गया, लेकिन चेहरा आधारित हाजिरी लगाने का ये सिस्टम कॉलेज के चिकित्सक-शिक्षकों को इन दिनों धोखा दे रहा है। आलम ये है कि कॉलेज के प्राचार्य तक की हाजिरी बीते दो दिन से नहीं बन पाई है। इन दिनों चेहरा आधारित हाजिरी न लग पाने संबंधी शिकायतों की झड़ी बीते आठ दिनों में लग चुकी है। पहले बॉयोमेट्रिक तो एक मई से फेस एईबीएएस से लग रही हाजिरी पहले जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के ट्यूटर, सीनियर रेजीडेंट से लेकर असिस्...