नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक ने भाजपा नेता के मुंह में तेजाब डालने और चेहरे को जलाने की धमकी दी है। विधायक अब्दुर रहीम बख्शी ने कथित तौर पर 'बंगाली भाषी प्रवासी मजदूरों पर अत्याचार' के मुद्दे पर किए जा रहे एक विरोध प्रदर्शन के दौरान यह धमकी दी। उनकी इस धमकी के निशाने पर भाजपा नेता शंकर घोष थे। मालदा जिले के टीएमसी अध्यक्ष अब्दुर रहीम बख्सी ने शनिवार को आयोजित इस प्रदर्शन में घोष द्वारा प्रवासी मजदूरों को बांग्लादेशी और रोहिंग्या कहने पर अपना आक्रोश जताया। घोष के पुराने बयानों का जिक्र करते हुए बख्शी ने कहा, "जो बेशर्मी से कहता है कि बंगाल के 30 लाख प्रवासी मजदूर जो बाहर जाकर काम करते हैं, वह बंगाली नहीं है... वह रोहिंग्या हैं... बांग्लादेशी हैं। अगर मैंने दोबारा उसके (घोष के) मुंह ...