प्रयागराज, अक्टूबर 8 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। 12 अक्तूबर को प्रस्तावित पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ 2025 प्रारंभिक परीक्षा को लेकर अंतरीक्षकों (कक्ष निरीक्षकों) के पहले चरण का प्रशिक्षण बुधवार को एमएनएनआईटी में हुआ। एडीएम सिटी सत्यम मिश्रा, डीआईओएस पीएन सिंह, लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधि सुनील कुमार प्रजापति और प्रशिक्षक डॉ. प्रभाकर त्रिपाठी ने जिले के 67 केंद्रों पर नियुक्त 2400 से अधिक अंतरीक्षकों और आरक्षित कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया। बताया गया कि अभ्यर्थियों की सामग्री केन्द्र व्यवस्थापक की ओर से निर्धारित क्लाक रूम में ही जमा होगी। अन्तरीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई अभ्यर्थी कॉपी, किताब, थैला, मोबाइल फोन एवं किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि लेकर कक्ष में प्रवेश नहीं करेगा। किसी भी अभ्यर्थी को चेहरा ढककर परीक्षा कक्ष में प्रवेश...