नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- आप ज्वैलरी कैसे सिलेक्ट करती हैं? सिर्फ डिजाइन और रंग देखकर करती हैं, तो शायद गलती कर रही हैं। क्योंकि कोई ज्वैलरी किसी दूसरे पर अच्छी लग रही है, तो जरूरी नहीं आप पर भी उतनी सूट हो। ऐसा इसलिए क्योंकि हर किसी की फेस शेप काफी अलग होती है। मानें या ना मानें लेकिन फेस शेप का आपकी ज्वैलरी पर बहुत इंपैक्ट पड़ता है। अगर आपका चेहरा गोल है, तब तो आपको ज्वैलरी सिलेक्शन में कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। गलत ज्वैलरी से आपका फेस और भी राउंड और ब्रॉड दिख सकता है। आइए जानते हैं कैसी ज्वैलरी आपको लेनी है और कैसी ज्वैलरी अवॉइड करनी है।ऐसे चुनें सही नेकलेस अगर आपका चेहरा गोल है, तो आपको चोकर यानी गले से बिल्कुल सटे हुए हार पहनना अवॉइड करना चाहिए। ये आपके फेस को और ज्यादा हेवी दिखाते हैं। इनकी जगह आपको रानी हार, वी शेप नेकलेस औ...