पलामू, जुलाई 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन की पलामू ईकाई ने रविवार को कचहरी परिसर में बैठक कर पोषाहार वितरण में चेहरा कैप्चर (एफआरएस) करने के निर्देश के अनुपालन में हो रही परेशानी पर चर्चा की। सदस्यों ने कहा कि कई लाभुक का आधार नंबर से मोबाइल फोन नहीं जुड़ा है, इस कारण ओटीपी नहीं जा पा रहा है। कुछ लाभुकों का मोबाइल फोन नंबर ही गलत है। चेहरा कैप्चर करने के निर्देश का अनुपालन नहीं होने पर सेविकाओं का मानदेय बंद कर दिया जा रहा है। इसके कारण सभी परेशान हैं। जिलाध्यक्ष पुष्पा देवी की अध्यक्षता और संरक्षक महेंद्र प्रजापति के संचालन में आयोजित बैठक में सदस्यों ने कहा कहा कि सरकार को चाहिए कि पहले सिस्टम को दुरूस्त करे, इसके बाद भी कोई सेविका कार्य में कोताही बरतती है तो कार्रवाई किया जाए। जिलाध्यक्ष पुष्पा दे...