पटना, जून 25 -- पुनपुन के पीपरा थाना क्षेत्र स्थित बसियावां खंधा में मंगलवार की सुबह एक 30 वर्षीया महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। हालांकि शव की पहचान नहीं हुई है। महिला का चेहरा व ऊपर का हिस्सा जला हुआ था। ग्रामीणों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को आशंका है कि अपराधियों ने महिला की हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए किसी ज्वलनशील पदार्थ छीटकर चेहरा को जला दिया है। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच जांच की और कुछ नमूना संग्रह कर साथ ले गई। पीपरा थानाध्यक्ष आरके पाल ने बताया कि महिला की हत्या अन्यत्र जगह करने के बाद बिहटा-सरमेरा स्टेट हाइवे-78 से अपराधियों ने शव को रात में लेकर सड़क से करीब डेढ किलोमीटर उतर बधार में एक खेत में फेंककर भाग गये। उन्होंने ...