हाजीपुर, अगस्त 29 -- चेहराकलां, सं.सू. राज्य के 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ के आह्वान पर चेहराकलां से भी सभी 102 एंबुलेंस कर्मी 01 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। जिलाधिकारी, सिविल सर्जन सहित वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। चेहराकलां के एंबुलेंस कर्मी विद्यानंदन, सुशील, अमीर, रामबाबू, दीपक, जितेंद्र, रजनीकांत सहित अन्य ने बताया कि एंबुलेंस संचालक संस्था जेन प्लस प्राइवेट लिमिटेड श्रम अधिनियम के तहत तय नियमों का पालन नहीं कर रही है। कर्मचारियों को समय पर वेतन पे- स्लिप एवं अतिरिक्त काम का भुगतान नहीं दिया जा रहा है। वाहन खराब होने पर मरम्मत में लापरवाही बरती जाती है और उस अवधि का वेतन भी चालक और इएमटी से काट लिया जाता है। एंबुलेंस कर्मियों ने कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं, तो वह 01 सितंबर से हड़ताल पर चले जाएंग...