हाजीपुर, नवम्बर 11 -- चेहराकलां,संवाद सूत्र। पीएम मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालसेहान चेहराकलां, रेफरल अस्पताल खाजेचांद छपरा एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटहरा में गर्भवती महिलाओं के लिए मासिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। उक्त तीनों अस्पताल के प्रभारियों ने बताया कि आयोजित शिविरों में 71 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य की जांच कर आवश्यक दवाएं दी गई। सीएचसी में 09, रेफरल में 10 एवं कटहरा में 52 गर्भवती महिलाएं स्वास्थ्य जांच शिविर में शामिल हुई। जहां हीमोग्लोबिन, शुगर, एचआईवी, वजन आदि की जांच की गई व आवश्यकतानुसार उपलब्ध दवाइयां एवं खाने के लिए विटामिन बी कंपलेक्स, आयरन, कैल्शियम की गोलियां भी दी गई। महिला चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं को खान-पान पर विशेष ध्यान देने व पौष्टिक भोज...