हाजीपुर, जुलाई 5 -- चेहराकलां, संवाद सूत्र। चेहराकलां भाजपा मंडल की प्रखंडस्तरीय बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला सह मंडल कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को करौना चौक स्थित एक निजी स्कूल में आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रवींद्र कुमार कुशवाहा ने की। बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा के जिलामंत्री संजीव जायसवाल उर्फ बबलू एवं जयप्रकाश वर्णाला उपस्थित रहे। जिन्होंने बूथ सशक्तिकरण को लेकर विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया और कहा कि संगठन की मजबूती बूथ स्तर से ही शुरू होती है। बूथ मजबूत होगा, तभी पार्टी का आधार भी मजबूत होगा। उन्होंने आगामी चुनावों की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं को बूथवार योजना तैयार करने और सक्रियता बढ़ाने पर बल दिया। मौके पर मंडल के पवन कुमार चौरसिया,अरविंद कुमार आजाद, अखिलेश कुशवाहा, सतीश चंद्र पाल, रामनाथ शर्मा सहित अन्य कार्य...