हाजीपुर, अगस्त 30 -- चेहराकलां,संवाद सूत्र। चेहराकलां प्रखंड सहित आसपास क्षेत्र के लोग बिजली की आंख मिचौली से परेशान है। प्रखंड में बिजली विभाग का 20 घंटे से ज्यादा बिजली उपलब्धता का दावा इन दिनों हवा हवाई साबित हो रहा है। जबसे 125 युनिट फ्री बिजली हुई है तबसे स्थिति और बिगड़ गई है। शाम को तीन-चार घंटें बिजली कटौती दिनचर्या बन गयी है। विभाग द्वारा कभी 33 हजार तार में फॉल्ट, तो कभी केबल ब्रास्ट करने तो कभी जम्फर कटने से बिजली आपूर्ति बाधित होने की बात बताई जाती है। विभागीय स्तर से मैसेज छोड़कर बिजली कटौती की जाती है। लोगों ने बताया कि शिकायत करने पर पावर उपग्रिड कर्मचारी द्वारा बिजली सब स्टेशन से फाल्ट तो कभी लोड सेंडिंग की बात बताई जाती है। रोज जल्दी ठीक कर लेने का आश्वासन दी जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...